ये है हरियाणा का सबसे बड़ा साफ सफाई वाला बस स्टैंड, गंदगी फैलाने वाले पर होती है कार्रवाई
हरियाणा राज्य में स्थित एक ऐसे बस स्टैंड की जिसके आगे विदेशी बस स्टैंड भी फीके लगने लगते है
हम आज जिस बस स्टेंड के बारे में बताने जा रहे है वो हरियाणा राज्य के झज्जर जिले का नया बस स्टेंड है
झज्जर जिला दिल्ली से लगभग 55 KM दूर स्थित है
झज्जर बस स्टैंड पर CCTV कैमरे भी लगाए गए है।
झज्जर बस स्टैंड मे लोगों को दिया जाना है यह सभी सुविधाएं
साफ़ टॉयलेट की बात करे तो यहाँ के टॉयलेट एक दम साफ़ रहते है।
पिने के पानी की अच्छी व्यवस्था है।