निर्देशक राजकुमार संतोषी ने बताया था कि बैड बॉय फिल्म साउथ की एक फिल्म से प्रेरित है
Bad Boy Movie में लड़का यानि रघु (नमोशी ) गरीब, पढ़ाई में बेहद कमज़ोर है
लड़की रितु ( अमरीन ) कॉलेज टॉपर है और अमीर परिवार से दिखाया गया है
रितु के पिता (शाश्वत चटर्जी ) बहुत सख्त और वसूलों वाले हैं. वह अपनी बेटी की लाइफ को पूरी तरह से कंट्रोल में रखते हैं.
Bad Boy Movie में जॉनी लीवर की मौजूदगी से जरूर फिल्म में थोड़ा एंटरटेनमेंट जुड़ा है
फिल्म के एक गाने में मिथुन भी नजर आएं है
Bad Boy Movie में अभिनय की बात करें तो इस फिल्म से लॉन्च हुए मिथुन के बेटे नमोशी को अभी खुद पर बहुत काम करने की जरूरत है