क्या आप जानते है कि हवाई जहाज 1 लीटर में कितना माइलेज देता है
जितना बड़ा वाहन होता है उसकी ईंधन की खपत भी उतनी ही ज्यादा होती है
बोइंग 747 हवाई जहाज की बात करे तो ये विमान प्रति सेकंड में लगभग 4 लीटर ईंधन खर्च करता है
यानी 1 मिनट की यात्रा के दौरान 240 लीटर ईंधन खर्च कर देता है
747 लगभग 5 गैलन प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) ईंधन की खपत करता है
मतलब की 1 लीटर में ये विमान 0.8 किलोमीटर चलता है
इसकी औसत स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है
बोइंग 747 विमान एक विशाल व्यावसायिक विमान और कार्गो परिवहन विमान है
इसने अपनी पहली उड़ान 9 फरवरी 1969 को भरी थी