माक्ष 294 में खरीदे बिना बिजली के चलने वाला पंखा, जाने कैसे करें ऑडर

अगर आपका भी पंखा बिजली जाने के बाद बंद हो जाता है तो आज हम ऐसे पखें के बारें में बताएंगे जो बिना बिजली चलता है

आज हम आपके लिए ऐसा ही एक रिचार्ज बैटरी बाला पंखे की जानकारी लेकर आए हैं

अगर आप बिना बिजली के चलने वाला पंखा खरीदना चाहते हैं तो यह डीसी पोर्टेबल सोलर फैन आपको मात्र ₹294 में मिल जाएगा।

यह सोलर फैन 12 वोल्ट बैटरी के ऊपर चलता है

आप इसे डायरेक्ट सोलर पैनल से कनेक्ट करके भी चला सकते हैं

इस सोलर पंखे की आपको 6 महीने की वारंटी दी जाती है

आप इस पंखे को फ्लिपकार्ट से आसानी से ऑडर कर सकते है