Weather Update In Rajasthan: राजस्थान में फिर दस्तक देगा आंधी-बारिश, कई शहरों के लिए IMD का येलो अलर्ट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Weather Update In Rajasthan: देशभर के राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ लग रहा है. नई दिल्ली से लेकर राजस्थान तक ज्यादातर राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में इस बार अच्छी बारिश दर्ज की गई है. लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण राजस्थान में दो से ज्यादा बार बने साइकलॉनिक सिस्टम के चलते राजस्थान में इस बार 01 मार्च से लेकर 03 मई तक सामान्य से चार गुना ज्यादा बारिश हुई है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो मई के दूसरे हफ्ते तक राजस्थान में हीटवेव लोगों को परेशान नहीं करेगी. वहीं, राजस्थान में आंधी और बारिश का सिलसिला अभी दो से तीन दिन तक जारी रह सकता है. वहीं, जयपुर मौसम विभाग ने राजस्थान के कई शहरों के लिए 06 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के मौसम का हाल

अजमेर: मौसम विभाग की मानें तो अजमेर में कल यानी 05 मई को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अजमेर में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियों का पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन अजमेर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. आनेवाले दिनों में अजमेर में तापमान में बढ़त देखी जा सकती है.

जयपुर: मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में कल आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 06 मई को जयपुर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 06 मई को जयपुर में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 07 और 08 मई को जयपुर में आंशितौर पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

Whatsapp Join

अलवर: IMD के मुताबिक, अलवर में कल यानी 05 मई को न्यूनमत तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल अलवर में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 06 और 07 मई को अलवर में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. अगर तापमान की बात करें तो इन दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.

श्रीगंगानगर: मौसम विभाग की मानें तो श्रीगंगानगर में कल बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 06 मई को अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री हो सकता है. वहीं, 07 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment