Weather In Rajasthan: मौसम विभाग ने राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश व आंधी का जारी किया अलर्ट

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

राजस्थान में मौसम (Weather In Rajasthan) की अजीब आंख मिचौली देखी जा रही है। सूबे के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं कुछ इलाकों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही है। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो सूबे में एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है।

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों (District In Rajasthan) में आंधी पानी का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो सूबे के जयपुर, अजमेर, अलवर, चितौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, करौरी, सवाई माधोपुर और सिरोही समेत कुछ अन्य जिलों में अगले 24 घंटों (24 Horse) के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार में हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। यही नहीं पश्चिमी हिमालय से एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में गुजर रहा है। उक्त मौसमी परिस्थितियां सूबे में मानसून पूर्व बारिश के लिए अनुकूल माहौल बना रही हैं।

Balram Tal Yojana

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर और उत्तर-पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने के आसार भी बन रहे हैं।

Haryana के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, माफ हुआ लोन

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

सूबे पर एक और पश्चिमी विक्षोभ 5 जून पर दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इसका असर 7 जून तक रहेगा। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। 9 से 15 जून तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment