Today New Kota Mandi Bhav: कोटा मंडी में सरसों व अन्य फसलों के भाव हुए जारी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, Today New Kota Mandi Bhav: हमारी तरफ से सभी किसान भाईयों को राम-राम, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर दिन फसलों के भाव (Mandi Bhav) में उतार-चढाव आते रहते हैं, और देश की हर मंडी में फसलों के भाव अलग-अलग होते हैं, ऐसे में हर किसान चाहता है कि उसे उसकी फसल का अच्छा दाम मिले।

तो आज हम आपको हरियाणा (Haryana Mandi Bhav), राजस्थान (Rajasthan Mandi Bhav), पंजाब (Punjab Mandi Bhav) व यूपी-बिहार समेत कई मंडियों में अलग-अलग फसलों के सही व स्टीक भाव की जानकारी देने की कोशिश करेगें , ताकि आप अपनी फसल (Crop) का सही से दाम ले सके। हमारे द्वारा दिखाए गए भाव में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता हैं, अत किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपनी फसल को मंडी में ले जाने से पहले अपनी नजदीकी मंडी में एक बार भाव का पता जरूर कर लें।

राजस्थान में कोटा जिले की प्रमुख भामाशाह मंडी अबतक को 1 लाख कट्टे की आवक हो चुकी है. हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह आवक में मामूली कमी दर्ज की गई है. वहीं दैनिक भाव में यदि तेजी मंदी की बात करें तो सोयाबीन 50 रुपए प्रति क्विंटल प्राइस तेज रहा. इसके अलावा सरसों 100 रुपए प्रति क्विंटल, धनिया 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव में गिरावट रही. लहसुन की आवक 500 कट्टे की रही. लहसुन नया 1000-8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका. आइये उस लेख में जाने कोटा मंडी के भाव,

Today New Kota Mandi Bhav 19 अप्रैल 2023

गेहूं मिल दड़ा 1975-2051, गेहूं एवरेज 2100-2350, बेस्ट टुकड़ी 2350-2601, सोयाबीन 4600-5400, सरसों 4600-5101, धान (1509) 3500-3700, धान सुगंधा 2800-3651, धान (1718) 3800-4351, धान (1121) 3900-4200, धान (पूसा वन) 3600-4451, मक्का लाल 1900-2250, मक्का सफेद 1900-2250, अलसी 4400-4800, ग्वार 4000-5000, मैथी नई 5500-6200, कलौंजी 15000-18000, जौ 1600-2000, ज्वार नई शंकर 2100-2400,

ज्वार सफेद 3000-6500, बाजरा 1900-2200, मसूर 5000-5800, मूंगहरा 6000-6500, चना देशी बेस्ट 4500-4601, चना देशी मीडियम 4400-4500, चना पेप्सी 4500-5000, चना मौसमी 4400-4650, चना कांटा 4300-4500, चना पुराना 3800-4300, उड़द एवरेज 3600-6500, उड़द बेस्ट 6000-7000, धनिया रेनडेमेज 4100-4500, धनिया बादामी 5000-5400, धनिया ईगल 5600-5800, धनिया रंगदार 6500-9000 प्रति क्विंटल बिकवाली हुई.

नोट- हमारे द्वारा दर्शाए गए मंडी भाव में थोड़ा बहुत अंतर आ सकता हैं। इसलिए किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपनी फसल को बेचने से पहले नजदीकी मंडी में हमारे द्वारा बताए गए मंड़ी भाव की पुष्टी जरूर कर लें

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment