Haryana Gholu buffalo Price: आपने गाड़ियों की और बंगलो की कीमत तो करोड़ों में सुनी होगी लेकिन आज मैं आपको एक ऐसे भैसे के बारे में बताने वाला हूं, जिसकी कीमत ₹10 करोड़ है। शायद आपको इस बात पर विश्वास ना हो लेकिन यह बात सच है। देश में एक शख्स ऐसा भी है जिसके भैसे की कीमत करोड़ों में है।
अभी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक कृषि एवं पशु मेला आयोजित हुआ था जिसमें घोलू नाम का भैंसा काफी चर्चा में रहा। इसकी हाइट 5 फुट 7 इंच है और वजन 16 क्विंटल है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो वह ₹10 करोड़ लग चुकी है।
इस भैसे के मालिक हरियाणा के पानीपत निवासी नरेंद्र सिंह है। घोलू 2 के दादा घोलू 11 नेशनल चैंपियन भी रह चुके है। घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियन रह चुका है। हाल ही में 13 मार्च को हरियाणा के दादरी में हुए स्टेज शो में इस भैसे ने ₹5,000,00 का बेस्ट एनिमल ऑफ द शो का खिताब जीता था।
अगर बात करें इसकी डाइट की तो इसके मालिक नरेंद्र सिंह के अनुसार यह दिन भर में 30 किलो हरा सूखा चारा और 10 किलो चने खाता है। इसके खानपान में हर महीने ₹30000 खर्चा आता है।
आपको बता दे, यह भैसा अपने मालिक को 30 से 40 करोड़ रुपए साल में कमा कर देता है। इसके अलावा आपको बता दे, इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल भी बनवाया हुआ है।