Success Story राजस्थान के गांव रतनपुरा की बेटी Poonam Khyalia की, जिसने Self Study से UPSC CMS में हासिल की 37वीं रैंक

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, UPSC topper Poonam Khyalia Success Story: हर साल लाखों लोग यूपीएससी की तैयारी करते हैं. उनमें से कुछ ही इस परीक्षा को पास कर पाते है और उन में से भी बहुत अभ्यर्थी ऐसे भी होते है जो इस परीक्षा को पहली बार में ही Top Rank के साथ पास करके इतिहास रच देते है. आज हम आपके साथ एक ऐसी ही राजस्थान के गांव की एक लड़की की Success Story बताने जा रहे है जिसने बिना कोई कोचिंग के पहले ही प्रयास में 37वीं रैंक से UPSC CMS Clear करके Top Rank हासिल की है।

हाल ही में UPSC ने अपना परिणाम जारी किया है। इसमें बहुत से युवाओं का सपना साकार हुआ है। आज हम जिनकी Success Story बताने जा रहे है उनका नाम पूनम ख्यालिया (Poonam Khyalia) है। जो मूल रूप से राजस्थान(Rajasthan) के नोहर जिले के गांव रतनपुरा की रहने वाली है। Poonam के पिता विजय ख्यालिया गांव में ही एक छोटा सा मेडिकल स्टोर चलाते है। और उनकी माता गृहणी है।

Poonam Khyalia

Poonam Khyalia ने अपनी शुरुआती पढाई पहली से 5वीं तक गांव के MD Public School से ही की थी। उसके बाद आगे की पढाई यानी 12वीं तक उन्होने Apala School of Education Nohar में ही। पूनम ने 12वीं कक्षा के साथ NEET का Exam दिया था। जिसमें उन्होने All Over Inida 232 वीं रैंक हासिल की थी। उसके बाद MBBS की पढाई Lady Hardinge medical college new Delhi से की थी।

Rajasthan New District Boundary: Rajasthan के New 19 District की 15 दिनों में तय होगी सीमा

Poonam Khyalia

पूनम ख्यालिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हे UPSC की प्रेरणा उनके पापा विजय ख्यालिया से मिली। पूनम का कहना है कि पढाई को लेकर मेरे पापा ने मेरा बहुत साथ दिया है। पूनम के पापा ने बताया कि यह पढाई में शुरू से बहुत तेज थी। पढ़ाई में होशियार होने के कारण उन्होने UPSC के लिए कोई भी कोचिंग सैंटर में तैयारी नहीं की। Self Study से उन्होने UPSC CMS में 37वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment