Rajasthan में तेज आंधी व बारिश ने ली 2 लोगों की जान, देखें अगले 3 दिनों का Weather Update

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच रविवार को मौसम ने फिर करवट ली। राजधानी जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। धूलभरी आंधी और तेज हवाओं से दोपहर बार जनजीवन खासा प्रभावित रहा।

हालांकि अधिकांश इलाकों में इस बदलाव के बाद गर्मी से राहत भी मिली। लेकिन मौसम की चपेट में ओने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिस तरह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चलीं और कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। उसी तरह अगले तीन दिन मौसम बना रह सकता है।

Rajasthan में अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-बारिश जैसी स्थिति आगामी तीन-चार दिन जारी रहने वाला है। इससे तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। लू से राहत मिलने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के दूदू थाना क्षेत्र में आंधी के कारण एक टिन शेड वाले घर की दीवार गिर गई जिससे एक बच्ची की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गये।

दूदू में बच्ची, झुंझुनूं में दिव्यांग युवक की मौत

दूदू थाना प्रभारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि आंधी के बीच टिन शेड वाले घर की दीवार ढह जाने से उसके मलबे में दबने से छह वर्षीय प्रिया गुर्जर की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य घटना में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में तेज हवाओं के बीच बांस की बल्लियां एक दुकान पर गिरने से 22 वर्षीय दिव्यांग अनिल मेघवाल की मौत हो गई।

Whatsapp Join

24 घंटों के दौरान Rajasthan में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 44.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ कोटा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। राज्य में कई स्थानों पर आंधी चलने से दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, सीकर और वनस्थली (टोंक) में हल्की बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment