RPSC RAS PRE Results 2023: RPSC RAS PRE Results हुआ जारी, यहाँ से डाउनलोड करें रिजल्ट PDF!

Anil Biret
5 Min Read

rpsc ras pre results 2023

RPSC RAS PRE Results 2023: आप सभी को राजस्थान लोक सेवा आयोग के RPSC RAS PRE Results 2023 का इंतज़ार होगा। पर अब आपका यह इंतज़ार खत्म हो चूका हैं क्योकि अब RPSC RAS PRE Results जारी हो चुके हैं। इस बार राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम केवल परीक्षा के 19 दिन बाद ही जारी कर दिया हैं। आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा को सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित करवाया गया था और अब इसके परिणाम भी जारी हो चुके हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार RPSC RSE PRE परीक्षा के जरिये राज्य सेवा के 905 पदों पर भर्ती होने वाली थी जिसे 19 अक्टूबर के दिन स्टूडेंट्स के लिए बढ़ाकर 972 कर दिया गया थाI इसमें राज्य सेवा के 67 पद बढ़ाए गए हैं ताकि राज्य के परीक्षा उमीदवारो को फायदा हो सके। इस बार राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS PRE Exams को 1 अक्टूबर को 46 जिला मुख्यालयों पर 2158 केंद्रों पर आयोजित की थी।

आप अपना RPSC RAS PRE Results PDF कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, उसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं।

rpsc ras pre results 2023

जैसा कि हमने आपको बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC RAS PRE Results को घोषित कर दिया है। जो उमीदवार RAS PRE परीक्षा में उपस्तिथ हुए थे, वह सभी अपना परिणाम RPSC की आधिकारिक यानी ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर वहां दिए गए PDF लिंक द्वारा अपना रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ में आपको यह भी बता दें कि राजस्थान आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम के साथ RAS परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी थी, जिसे सभी उमीदवार अब देख सकते हैं। नीचे दिए गए टेबल द्वारा आप अपना RAS Result के साथ अंतिम कुंजी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Pre Result 2023 Click Here to Check Result
RPSC  RAS Pre Final Answer Key 2023 Click Here to Download PDF

RPSC RAS Pre Results Cut Off

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राजस्थान के RAS Pre Exams में लगभग 4 लाख 57 हज़ार 957 कुल उमीदवार इस परीक्षा में उपस्तिथ हुए थे। नीचे हमने सभी केटेगरी की कटऑफ लिस्ट दी हुई हैं, जिसे आप पढ़ सकते हैं।

श्रेणी (Category) कट ऑफ अंक (Cut Off Marks)
GEN 100.69
GEN (SA) 100.69
EWS 100.69
SC 91.49
ST 94.25
ST (SA) 84.6
OBC 100.69
MBC 99.31

RPSC RAS Pre Results Cut Off (Women/Girls)

इसके आलावा नीचे हमने इस परीक्षा में बैठे महिला उमीदवारो के लिए भी जारी हुई कटऑफ लिस्ट को नीचे टेबल के द्वारा दिया हुआ हैं।

केटेगरी (Category) कट ऑफ अंक (Cut Off Marks)
GEN 97.01
GEN (SA) 91.03
EWS 97.01
SC 82.3
ST 91.49
ST (SA) 76.32
OBC 97.01
MBC 84.6

RPSC RAS PRE Results 2023 कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप अपना RPSC RAS Pre Results डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिजल्ट PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, फिर मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर खोजना हैं।
    • फिर यदि मेरिट लिस्ट में आपका रोल नंबर होगा तो आप आगे के Exams देने के लिए योग्य होंगे।

    इस तरह आप अपना RAS PRE Results आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

    हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको RPSC RAS PRE Results 2023 की जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही ओर लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के अन्य लेख भी जरूर पढ़े।

  • आम पूछे जाने वाले प्रश्न:

    RPSC RAS की मुख्य परीक्षा कब होगी?

    राजस्थान आयोग के अनुसार RAS की मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2024 को किया जाना है।

    RPSC RAS परीक्षा में कितनी रिक्तियां हैं?

    RPSC RAS परीक्षा के जरिये 905 पदों पर भर्ती होनी थी जिसे 19 अक्टूबर को बढ़ाकर 972 कर दिया गया था।

Share this Article
Leave a comment