Ringas to Khatushyamji Train: अब राजस्थान में यहां से खाटूश्यामजी तक सीधी चलेगी ट्रेन, देखें समय सारणी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Ringas to Khatushyamji Train: उत्तर पश्चिम रेलवे अब रींगस से खाटूश्यामजी तक रेल चलाएगा। इसके लिए बजट आवंटित हो गया है. जल्द ही सर्वे कर डीपीआर तैयार की जाएगी। यह ट्रेन रींगस से खाटूश्यामजी तक जाएगी. इसके लिए रेलवे लाइन डालने की मांग लंबे समय से की जा रही है. रेलवे की जल्द ही इसका सर्वे करा डीपीआर तैयार करेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे को इसके लिए बजट आवंटित किया गया है।बता दें गत दिनों जयपुर पहुंचे रेल मंत्री के सामने भी यह प्रस्ताव रखा गया. जिसके बाद रेल मंत्री ने खाटूश्यामजी को रेलवे से जोड़ने के आदेश दिए हैं. अभी तक लाखों लोग ट्रेन से रींगस तक आते हैं. उसके बाद वो विभिन्न साधनों से खाटू तक पहुंचते हैं.

रींगस से खाटूश्यामजी तक 16 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) के लिए डीपीआर की तैयार करने के लिए 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. सर्वे का काम जल्द ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान करके रेलवे लाइन डालने का काम शुरू होगा।

हर महीने आते है 20 लाख श्रद्धालु

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रींगस से खाटूश्यामजी नई रेल लाइन की घोषणा करते हुए कहा कि खाटूश्यामजी आस्था का प्रमुख केंद्र है और प्रतिवर्ष यहां पर 50 से 60 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं.

रेलवे द्वारा सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्था के केंद्रों की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसमें कुछ समय पूर्व अंबाजी के लिए नई लाइन का कार्य प्रारंभ किया गया था। हर महीने की ग्यारस को 15 से 20 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं.

इसके अलावा महीने भर लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रहता है. छुट्टियों के दिनों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है. मेले के समय 40 से 50 लाख लोग बाबा श्याम के दर्शन करते हैं. ऐसे में लंबे समय से खाटूश्यामजी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग उठाई जा रही थी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment