Ration Card वालों को मिलेगें 3 Free Gas Cylinder, देखें सरकार की योजना

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

Free Gas Cylinder: अगर आप राशन कार्ड धारक (Ration Card) हैं तो ये आपके लिए काफी बड़ी खबर है। आपको बता दें कि उतराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने अंत्योदय राशन कार्ड धारोकं को प्रत्येक वर्ष की तरह ही नए फाइनेंशियल ईयर में तीन फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) देने का ऐलान किया है।

इसके बाद गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर है। 31 मार्च से खत्म हो रहे फाइननेंशियल ईयर में सरकार ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन सिलेंडर साल में मुफ्त (3 Gas Cylinder Free) प्रदान किए जाते थे। इस स्कीम के अंतर्गत पहला गैस सिलेंडर अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरा अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरा दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के बीच में फ्री दिया जाएगा।

Free Gas Cylinder का लाभ लेने के लिए सिलेंडर के उपभोक्ता को देने होंगें पैसे

जानकारी के लिए बता दें कि सिलेंडर को भरवाते समय लाभार्थी को पैसा देना होगा। इसके बाद में उनके खाते में सरकार की तरफ से पैसा डाला जाएगा। सरकार की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए कई जिलों के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का आंकड़ा लगाया जा चुका है।

Whatsapp Join

अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो सभी जरुरी कागजों को पूरा करने के बाद गैसे एजेंसी में पैसा जमा करना होगा। इसके बाद कार्डधारक के खाते में DBT के द्वारा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

ऑटोमेटिक खत्म होगा कोटा

इसके तहत यह नियम है कि यदि अंप्योदय कार्डधारक 4 महीने में अपना गैस सिलेंडर नहीं भरवाते हैं। तो ग्राहक का फ्री कोटा ऑटोमेटिक खत्म हो जाएगा। वहीं अगर किसी अंत्योदय कार्डधारक के पास गैस कनेक्शन (Gas Connection) नहीं है। तो उसको गैस का कनेक्शन लेना होगा।

 

यदि आपके पास गैस कनेक्शन है तो इसे आपको राशन कार्ड से लिंक (Ration Card Link) कराना होगा। राशन कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक न होने पर आपको यह लाभ नहीं मिलेगा।

राज्य सरकार की तरफ से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिसको जिले के अनुसार गैस एजेंसियों के पास में भेजी गई है। इससे प्रदेश के 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारको को लाभ मिलेगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment