Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में गर्मी से मिलेगी राहत, पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Rajasthan Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में उठा मोका चक्रवाती तूफान गुरुवार को और अधिक शक्तिशाली हो गया। इसका असर राजस्थान पर भी दिखाई दिया। तूफान के प्रभाव से पश्चिमी हवा का सिस्टम प्रबल हो गया और भीषण गर्मी पड़ी। आसमां से अंगारे बरसने के कारण सड़क मार्ग और रेल की पटरियों पर मृग मरीचिका प्रभाव नजर आने लगा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मोका और अधिक प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू चलने की प्रबल आशंका है। इस सीजन में यह पहला मौका होगा, जब प्रदेश हीटवेव की चपेट में आएगा। मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री को पार करने का पूर्वानुमान है।

शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ

शनिवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे धूल भरी हवा अथवा आंधी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ छींटे भी गिर सकते हैं। यह प्रबल नहीं है लेकिन शेखावाटी सहित कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा।

45 डिग्री के नजदीक पहुंचा पारा

तेज गर्मी के कारण तापमान में भी एकदम से छलांग लगाई है। कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में 44.1, जालोर में 44, फलौदी में 43.6, बीकानेर व टोंक में 43.5, जोधपुर में 43.3, चूरू में 43.2 और कोटा में 43 डिग्री पर तापमान पहुंच गया।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment