Rajasthan Teacher पास अभ्यर्थियों का होगा इस बार डबल वेरिफिकेशन, यहां देखें Process

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, Rajasthan teacher Verification: शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 (Teacher Exam Result) के परिणामों ने रफ्तार पकड़ी ली है। शिक्षक भर्ती लेवल-1 के बाद लेवल-2 के भी सामाजिक तथा विज्ञान- गणित का परिणाम जारी हो गया है। इस बीच शिक्षा विभाग (Education Department) ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी शुरू कर दी है।

इसके लिए विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों का डबल वेरिफिकेशन (double verification) किया जाना तय किया है। जो पहले अभ्यर्थी के मूल निवास वाले जिले में और बाद में नियुक्ति वाले जिले में होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई वीसी में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं।

Rajasthan Teacher Bharti का यूं होगा डबल वेरिफिकेशन

डबल वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा निदेशालय (directorate of education) चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजेगा। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज मंगवाकर उनकी जांच करेगा। सत्यापन में दस्तावेज (Documents Verification) सही पाए जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए अभिशंषा होगी। इस अभिशंषा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जिला आवंटित होगा। जहां भी कार्यग्रहण से पहले अभ्यर्थी के दस्तावेज फिर से जांचे जाएंगे।

Success Story राजस्थान के गांव रतनपुरा की बेटी Poonam Khyalia की, जिसने Self Study से UPSC CMS में हासिल की 37वीं रैंक

Rajasthan Teacher भर्ती में दो गुना अभ्यर्थी हुए पास

शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) दो गुना अभ्यर्थियों को पास कर रहा है। दस्तावेजों का सत्यापन पास सभी अभ्यर्थियों का ही होगा। सत्यापन में अनुपस्थित, अधूरे या फर्जी दस्तावेज (un Completed Document) वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर बाकी चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट (Merit List) के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।

इनका कहना है:

शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का पहले निवास वाले जिले और फिर नियुक्ति वाले जिले में वेरिफिकेशन होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई एक वीसी में निर्देश दिए हैं।
घीसाराम भूरिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.), सीकर।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं, Automobile समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment