Rajasthan News: मूंडा की विवाहिता की दहेज के लिए स्पे पिलाकार हत्या, पति के खिलाफ मामला दर्ज

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

SSO Rajasthan, Rajasthan News: हनुमानगढ़ के गांव 32WLLD में विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर परेशान करने और दहेज ना देने पर विवाहिता को स्प्रै पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया

विवाहिता को स्प्रे पिलाकर हत्या करने का आरोप परिजनों ने बुधवार को लगाया। मिली जानकारी के अनुसार कुंभाराम पुत्र सुरजाराम निवासी मुंडा ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह 2009 में भूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुआ था।

विवाह के कुछ समय बाद उसकी बेटी को दहेज के लिए तंग परेशान किया जाने लगा और उसके पति द्वारा शराब के नशे का सेवन कर विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

मृतका के पीहर पक्ष ने आरोप लगाया कि मृतिका के पति भूप सिंह ने सुंदरी देवी को स्पे पिला कर उसकी हत्या कर दी है महिला पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर भूप सिंह पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment