SSO Rajasthan, 2023 Safai Karmchari Bharti: राजस्थान के 176 नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद) के लिए निकाली 13184 सफाई कर्मचारियों की भर्ती को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि समाज के विरोध के बाद इस भर्ती पर विवाद बढ़ गया था जिसके चलते इस भर्ती को रोक दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाल्मीकि समाज का कहना है कि यह भर्ती विभाग ने बिना सरकार से अनुमित लिए और वाल्मीकि समाज का आरक्षण तय किए गए बगैर निकाली थी। भर्ती को निरस्त करने के नोटिस में कारण नहीं बताया गया है। सिर्फ इतना कहा गया है कि राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती को आगामी आदेशों तक अपरिहार्य कारणों के कारण स्थगित किया जाता है।
इन भर्ती के लिए 15 मई से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जो 16 जून तक भरे जाने थे। आवेदन मिलने के बाद इनकी जांच पड़ताल करके इंटरव्यू करवाया जाना था। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि चयन समिति द्वारा यदि जरूरी समझा गया तो अभ्यर्थियों की उपयुक्तता का परीक्षण अभ्यर्थियों से मौके पर सफाई कार्य जैसे रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जा सकता है।
आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई थी। राजस्थान का मूल निवासी होने के अलावा एक साल का कार्यानुभव की योग्यता रखी गई थी। इस भर्ती के लिए राज्य सरकार द्वारा देय 7वें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 तय है।