Rajasthan: ग्राम पंचायत रामसरा नारायण में शराब ठेके को गांव से बाहर करने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Anil Biret
2 Min Read

SSO Rajasthan: ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के बाशिंदों ने गांव में चल रहे शराब ठेका की लोकेशन न बदले जाने पर सड़क जाम करने से लेकर आंदोलात्म कदम उठाने की चेतावनी दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सरपंच प्रतिनिधि हरदीप सिंह के नेतृत्व में मौके पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रतिनिधि हरदीप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत रामचरण नारायण में आरजू के नाम से शराब ठेका चल रहा है या शराब ठेका गांव के निवासी मदनलाल पुत्र शिंगारा राम के घर के साथ चिपका हुआ है जो खेतों के मुख्य रास्ते पर स्थित है।

शराब का ठेका सुबह 9:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक खुला रहता है सारा दिन शराबी प्रवृत्ति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब के नशे में लोग एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हैं और स्कूल जाने वाली छात्राओं तथा यहां से गुजरने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं ।

दिसंबर माह में ग्रामीणों ने शिकायत की तो पंचायत के मौजूद व्यक्तियों ने आश्वासन दिया था कि मार्च 2023 तक का समय ठेकेदारों को दिया जाएगा। आगामी वर्ष 2024 में इसकी लोकेशन बदल दी जाएगी। परंतु अब ठेकेदार व अन्य प्रभावशाली लोग इस शराब ठेके की लोकेशन बदलने को तैयार नही हैं वह इसे इसी जगह पर यथावत रखने की कोशिश कर रहे हैं

आगामी वर्ष के लिए ठेका मंजूर होने के बावजूद भी रात्रि 11:00 बजे तक अवैध रूप से शराब का विक्रय हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी वर्ष के लिए ठेके की लोकेशन बदलकर गांव से बाहर नहीं की गई तो ग्रामीणों को सड़क जाम करने को मजबूर होना पड़ेगा

Share this Article
Leave a comment