Competitive Exam के लिए देनी होगी एक बार फीस, तय हुई One Time Registration Fee

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, One Time Registration Fee: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने युवाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। जिसके बाद अब प्रदेश के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए बार-बार आवेदन शुल्क (Registration Fee) नही देना पड़ेगा। क्योंकि अब प्रदेश के युवा अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस (One Time Registration Fee) प्रणाली से ही आवेदक सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे।

बता दे कि राज्य सरकार ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन ( one time registration) के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। जिसके अनुसार सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी (Creamy layer Category) के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपए तथा शेष अन्य श्रेणी के लिए 400 रुपए का शुल्क तय किया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के अनुसार परिपत्र जारी करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इससे राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि इससे राज्य सरकार पर लगभग 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।

बता दें कि राजस्थान के सीएम गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को निःशुल्क करने की घोषणा की थी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment