Anganwadi भर्ती के लिए अब 12वीं पास भर सकते है फार्म, Age में भी बदलाव, देखें New Guide Line

Jiya Verma
Jiya Verma  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Anganwadi Vacancy New Guide Line: आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center) पर सेवा देने वाली मानदेय कर्मियों की योग्यता में बदलाव किया है। इससे कई अभ्यर्थी तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगी। नई गाइडलाइन (New Guide Line for Anganwadi Vacancy) के अनुसार अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर कर्मी, कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) व सहायिका (Anganwadi Helper) के पदों पर आवेदन के लिए वर्कर की न्यूनतम योग्यता (Education Qualification for Anganwadi) 12वीं पास तय की गई है।

अब तक कार्यकर्ता को छोड़कर अन्य पदों की योग्यता 10वीं पास थी। साथ ही आवेदन के लिए सामान्य कैटेगरी की अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र भी 40 से घटाकर 35 वर्ष कर दी गई है। यानी सामान्य कैटेगरी की 18 से 35 वर्ष आयु वाली महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी। वहीं, एससी-एसटी व विशेष श्रेणी वर्ग में आरक्षित 18 से 40 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन की पात्र होंगी।

Anganwadi की नई भर्ती में चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों दर्ज नहीं करवा सकते आपत्ति

खास बात ये है नई भर्ती में चयन प्रक्रिया (Selection Process for Anganwadi Vacancy) पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को आपत्ति करने का अधिकार भी नहीं दिया गया है। अब तक चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी होने के सात दिन के अंदर कोई भी अभ्यर्थी सीडीपीओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकता था। हांलाकि किसी चयन में आशंका होने पर अभ्यर्थी को संबंधित पद के विरुद्ध शिकायत का अधिकार दिया गया है। साथ ही अब कार्यकर्ताओं को सेवा काल के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश की तरह ही शीतकालीन अवकाश भी दिया जाएगा।

SSO Rajasthan, 2023 Maharashtra Forest Department Recruitment

Anganwadi भर्ती के लिए बोनस अंक के 23 नंबर, खाद्य सुरक्षा, जीव विज्ञान के अंक घटे

नई गाइडलाइन (New Guide Line) में खाद्य सुरक्षा श्रेणी का 1 व जीव विज्ञान में अध्ययन के 2 बोनस अंक भी नहीं मिलेंगे। गाइडलाइन के अनुसार स्नातकोत्तर योग्यता के 2 व दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए 2 अंक बोनस दिए जाएंगे। विधवा/तलाशुदा महिला के समान अंक होने की स्थिति में कम उम्र, विकलांगता व उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा।

12वीं पास के लिए Police Constable के 021391 पदों पर New Job, Online Apply के लिए 30 दिनों का समय

ऐसे करेंगे आरक्षण अंकों का विभाजन

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आरक्षण अंकों का विभाजन इस प्रकार रहेगा। एससी /एसटी 3, ओबीसी/ आर्थिक पिछड़ा 2, समान्य 1, घुमंतु जाति 2, असाध्य रोगी 2, जीएनएम/आयुर्वेद, नर्सिंग 4, एएनएम 3 आंगनबाड़ी अनुभव 4, विधवा 3, तलाकशुदा के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं।
आंगनबाड़ी भर्ती की गाइडलाइन में बदलाव किया है। अब सहायिका के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं की जगह 12 वीं कर दी गई है। सामान्य कैटेगरी में आयु सीमा 5 वर्ष घटा दी गई है। भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र ही जारी की जाएगी।
– महेश गुप्ता, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग झालावाड़

Share this Article
By Jiya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम जिया है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. jiya@ssorajasthan.com
Leave a comment