UPSSSC VDO Exam date: ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा की New तारीख हुई जारी, देखें कितने पदों पर होगी भर्ती

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

UPSSSC VDO Exam date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के कुल 1983 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून को आयोजित कराएगा। आयोग ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। ग्राम विकास अधिकारी के 1557, ग्राम पंचायत अधिकारी के 362 व पर्यवेक्षक के 64 कुल 1983 पदों पर भर्ती के लए 14 लाख से अधिक आवेदन आए।

आयोग ने वर्ष 2018 में परीक्षा कराते हुए वर्ष 2019 में परिणाम जारी कर दिया, लेकिन वर्ष 2020 में धांधली की शिकायत के बाद एसआईटी से जांच कराई गई। इसमें धांधली की पुष्टी के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष सीबी पालीवाल के निर्देश पर उस समय इसकी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी शासन को दी गई थी। अब दोबारा परीक्षा कराई जा रही है।

UPSSSC VDO Post Details

किसके कितने पद
– ग्राम पंचायत अधिकारी 1527
– ग्राम विकास अधिकारी 362
– पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) 64

UPSSSC VDO Recruitment

– भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया जून 2018 में
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई 2018 से
– आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2018
– परीक्षा 22 व 23 अक्तूबर 2018 को हुई
– शासन ने 20 मार्च 2020 को एसआईटी गठित की
– आयोग से अभिलेख परीक्षण का काम 27 मार्च 2020 को रोका
– 2021 मार्च में भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया

 

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment