SSO Rajasthan, 2023 CRPF Constable Recruitment: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल के 9000 से अधिक रिक्त पदों पर निकली है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से चल रही है.इस भर्ती की आखिरी तारीख को सीआरपीएफ ने 25 अप्रैल से बढ़ाकर 2 मई कर दिया है.इस सम्बन्धित नोटिस सीआरपीएफ ने मंगलवार, 18 अप्रैल को जारी किया.
How to Online Apply for 2023 CRPF 9712 Constable Tradesman Recruitment
सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती और सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
Qualification for 2023 CRPF 9712 Constable Tradesman Vacancy
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास होना चाहिए.साथ ही उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
What is The Age Limit for 2023 CRPF Constable Tradesman Bharti
सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है.
सीआरपीएफ में कांस्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन पद के लिए योग्यता
सीआरपीएफ में कांस्टेबल टेक्निकल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को हाईस्कूल पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या संबंधित कार्य का ज्ञान होना चाहिए. ड्राइवर पद के लिए उम्र सीमा 21 से 27 साल है. जबकि अन्य सभी पदों के लिए 18 से 23 साल है. एससी और एसटी को पांच साल व ओबीसी को तीन साल की उम्र सीमा में छूट मिलेगी.