Mehngai Rahat Camp Rajasthan: महंगाई राहत कैम्पों में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन कम हो रहा है। इसी महीने 25 मई से एनएफएसए लाभान्वितों को फूड पैकेट्स दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन डिपो संचालकों के लिए आदेश निकाला है कि ग्रामीण क्षेत्र में फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित एनएफएसए कार्ड धारकों को गेहूं नहीं दिया जाएगा। डीएसओ राकेश सोनी ने आदेश जारी किए हैं कि फूड पैकेट योजना का गारंटी कार्ड दिखाने पर ही गेहूं दिया जाएगा।
जिले में 11410 गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं का डेटा अधूरा है, इन्हें 500 रुपए में गैस सिलेंडर नहीं मिल सकेगा। डीएसओ राकेश सोनी के आदेश के अनुसार जिन ग्राम पंचायतों में महंगाई राहत कैम्प संपन्न हो चुके हैं। वहां गेहूं वितरण के दौरान उन्हीं उपभोक्ताओं को उचित मूल्य का गेहूं दिया जाए, जिन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया है। वंचित उपभोक्ताओं को नजदीकी महंगाई राहत कैम्प में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जाए।
श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार शाम तक फूड पैकेट योजना में 185756 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में 91872 अौर शहरी क्षेत्र में 93884 गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। जिले में एनएफएसए परिवारों की संख्या 312330 है। अभी तक 126574 परिवार अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं।
25 से वितरण, इसी वजह से शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पर जोर
डीएसओ राकेश सोनी के अनुसार स्थायी महंगाई राहत कैम्प शहरों में लग रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजाना 11 से 12 महंगाई राहत कैम्प ही लग रहे हैं। 25 मई से फूड पैकेट्स का वितरण होगा। गेहूं व फूड पैकेट एक साथ ही दिए जा सकें। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन जल्द करवाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि नॉन रजिस्टर्ड एनएफएसए उपभोक्ता उन्हें फूड पैकेट नहीं मिलने की शिकायत न करें।