राजस्थान में हर ब्लॉक में बनेगी महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति, नर्सिंग पदों पर होगी सीधी भर्ती

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं। पार्टियां जनता से बड़े बड़े वादे कर रही हैं। राजस्थान के सीकर, भीलवाड़ा, बाड़मेर डूंगरपुर, भरतपुर, चूरू और पाली मेडिकल कॉलेज में 326 पोस्ट नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती का ऐलान किया हैं। महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाई जाएगी। इस सम्बन्ध में राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी हैं।

मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ को भर्ती किया जाएगा

राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ को भर्ती किया जाएगा। 58 पद 4 प्रकार की सेवाओं के आधार पर लिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक और एकेडमिक कामों में सरलता आएगी जिससे की मेडिकल के स्टूडेंट को भी राहत मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए www.ssorajasthan.in पर विजिट करते रहें।

Whatsapp Join

10.53 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करेगी

मुख्यमंत्री गहलोत ने हर एक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है। राज्य सरकार इसमें 10.53 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करेगी। महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए हर एक ब्लॉक में एक महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन किया जाएगा।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment