राजस्थान का नागौर जिला बना शिमला, 1 घंटे तक जमकर बरसे ओले गिरे, देखें Today Weather Update

2023 Today Weather Update: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के असर रविवार को भी बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश-आंधी का दौर जारी रहेगा। एक मई का पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा। जबकी 2-3 मई को फिर से एक नया पश्चिम विक्षोभ शुरू होगा। जिसका असर दो-तीन रहेगा। जिसकी वजह स आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

आगामी एक सप्ताह के दौरान राजस्थान में अधिकतम तापमान औसत से 3 सै 5 डिग्री सेल्सशियस नीचे रहेगा। वहीं शनिवार को नागौर जिले में जमकर ओले गिरे। नागौर जिले के गोठ मांगलोद के आस पास बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सिरोही में 29. 9, धौलपुर में 29.6. कोटा में 28.3, उदयपुर में 27.6, श्रीगंगानगर में 27.5 और चित्तौड़गढ़ में 27.3 डिग्री तापमान रहा।

अंधड़ के साथ कई जिलों में बारिश

प्रतापगढ़ जिले में शनिवार तडक़े भी अरनोद इलाके में तेज हवा के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई। इससे सडक़ों पर पानी तेज गति से बहा। वहीं सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।इसके बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम को मौसम खुल गया। गत दिनों से हो रही बारिश के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर क्षतिग्रस्त सडक़ों और कच्ची सडक़ों पर आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि जहां अप्रेल माह में तेज गर्मी पड़ती है। वहीं सक्रिय हुए विक्षोभ ने गर्मी को खत्म कर दिया है। अभी सावन का अहसास हो रहा है। कांठल में लगातार चौथे दिन कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। जिले में शनिवार अल सुबह बादलों की गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से सड$कों पर पानी गह निकला। वहीं सुबह बूंदाबांदी हुई।

पश्चिम विक्षोभ का रहेगा प्रभाव

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से जारी की गई सूचना और व चेतावनी के तहत कांठल में खंड बरसात पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो रही है। अनुमान के अनुसार जो अगले तीन दिनों तक जारी रह सकती है। दिन में तापमान बढऩे एवं वातावरण में नमी के कारण दोपहर के बाद बादल बनते हैं। जिससे शाम को गर्जना एवं बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हो रही है।