Intelligence Bureau ने 0797 पदों पर शुरू की आवेदन प्रक्रिया, ये रहा Online Apply का डायरेक्ट लिंक

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

2023 Intelligence Bureau Recruitment Notification and Apply link: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की भर्ती के लिए 05 जून 2023 से यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूकी है।

जारी नोटिफिकेशन (IB Notification 2023) के अनुसार, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (Online Registration) 5 जून 2023 से शुरू होगी और 23 जून तक चलेगी। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर भर्ती टियर-1, टियर-2 और टियर-3 एग्जाम के बाद होगी।

आईबी में जूनियर इंलेटिलेंस ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर करना होगा।

Post Details of 2023 Intelligence Bureau Recruitment

अनारक्षित-325

इडब्ल्यूएस-79

ओबीसी-215

एससी-119

एसटी-59

Education Qualification for 2023 Intelligence Bureau Recruitment

इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होनाा चाहिए। या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री जरूरी है।

Age Limit For 2023 Intelligence Bureau Recruitment

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट नियमानुसार लागु होगी।

Application Fee For 2023 Intelligence Bureau Vacancy

अनारक्षित, EWS और ओबीसी- 500 रुपये

अन्य-450 रुपये।

2023 BPSC Teacher Recruitment

Exam Pattern of 2023 Intelligence Bureau Vacancy

आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 मे लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। लिखित परीक्षा में 1/4 की नेगेटिव मार्किंग रहेगी।

PNB दे रहा है डिग्री पास को सीधी नौकरी, 59 रुपये लगेगा आवेदन शुल्क

Selection Process For 2023 Intelligence Bureau Vacancy`

ऑनलाइन रिटन टेस्ट
स्किल टेस्ट
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन

Apply Online (05-06-2023) Click Here
Detail Notification (05-06-2023) Click Here
Notification Click Here
Official Website Click Here

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न

प्रश्नः आईबी का एग्जाम कब होगा 2023?

उत्तरः इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में 797 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO), ग्रेड II (टेक्निकल) की भर्ती के लिए 05 जून 2023 से शुरू होगी और 23 जून तक आवेदन कर सकते है।

प्रश्नः इंटेलिजेंस ब्यूरो का सिलेबस क्या है?

उत्तरः इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा कुल 50 अंक की होती है। साक्षात्कार के दौरान आपकी Spoken Ability चेक की जाती है जिसके लिए आपको कुल 10 मिलते हैं।

प्रश्नः क्या आईबी हर साल भर्ती करती है?

उत्तरः इंटेलिजेंस ब्यूरो में खाली पड़े पदों के अनुसार भर्ती की जाती है। पदों के अनुसार कई बार साल में 1 से ज्यादा बार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 30,000 से अधिक छात्र IB ACIO परीक्षा के लिए पंजीकरण करते हैं, लेकिन केवल कुछ हज़ार ही भर्ती हो पाते हैं

प्रश्नः इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बने?

उत्तरः Intelligence Bureau: IB में नौकरी कैसे मिलती ..
अगर आप भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले Online Apply करना पड़ता है। उसके बाद अभ्यर्थियों को एक भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है। ये परीक्षा टियर- I, टियर -2 और इंटरव्यू में विभाजित किया गया है। टीयर -1 में चार खंडों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं। इसे उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को टीयर 2 की परीक्षाः देनी होगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment