शुरू हुई 500 रुपये New Gas Cylinder Subsidy yojana, ऐसे उठाऐं योजना का लाभ

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Aaj Gas Cylinder Price: देशभर में महंगाई के मार के वजह से कई घरों में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) तो आ गया लेकिन उसमें गैस नहीं है. चूल्हा तो आ गया पर उसके ऊपर पकाने के लिए कुछ नहीं है. सब्सिडी योजना शुरू तो हुई लेकिन उस योजना से अबला अब कुछ भी नहीं है.

500 रुपये प्रति सिलेंडर के कीमत वाली नई Gas Cylinder Subsidy Scheme

कहते हैं की देखो बे मौसम कुछ बाहर आया है, थोड़ा बाहर निकलो लगता है चुनाव का प्रचार आया है. खैर इन लाइनों पर मत जाइए असलियत में एक नई सब्सिडी योजना चालू हुई है.

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ( Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme) की शुरुआत कर दी गई है और इसे सबसे पहले राजस्थान (Rajasthan) में लागू किया गया है. राज्य सरकार की सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) योजना है जिसके तहत गैस सिलेंडर महज ₹500 में उपलब्ध कराई जा रही है.

इस योजना में 76 लाख लोगों ने राजस्थान में लाभ लेना शुरू कर दिया है. राजस्थान राज्य सरकार के तरफ से शुरू किए गए इस योजना की पॉपुलर टीका भी तेजी से बढ़ रही है और अन्य राज्य के लोग भी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने सरकारों से कुछ इस प्रकार की सब्सिडी योजना लागू करने के लिए टिप्पणी कर रहे हैं.

मौजूदा समय में भारत के चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने भारत में बढ़ती महंगाई और मौजूदा महंगाई को आड़े हाथ लिया है और इसी क्रम में जगह-जगह नई सब्सिडी योजनाएं राज्य सरकार की तरफ से चालू की जा रही हैं.

सबसे जरूरी बात जरूर समझ के रखी.

लेकिन सरकार कोई भी हो अपने देश में सब्सिडी और बहार तब आता है जब राज्य में या केंद्र में नया चुनाव प्रचार आता है. चुनाव खत्म होता है सब्सिडी और कई बेहतरीन योजनाएं भस्म होता है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment