Heat Wave: चिलचिलाती धूप ने लोगों के छुड़ाए पसीने, लू के कहर को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, Heat Wave: अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश के कुछ राज्य लू की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपने प्रचंड रूप में हो सकती है. इस संबंध में आईएमडी ने मौसम की स्थिति को देखते हुए चेतावनी और अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में लू के आसार

पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है। देखा जाए तो दोपहर में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक गर्मी में किसी तरह की राहत के आसार नहीं हैं. लेकिन यह भी अनुमान है कि 18 से 20 अप्रैल की अवधि में दिल्ली में हल्की बारिश से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है.

पश्चिम बंगाल के स्कूल-कॉलेज 1 हफ्ते बंद रहेंगे

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को भी बंद करने का फैसला किया है. बता दें कि सभी स्कूल-कॉलेज सिर्फ एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे। ताकि बच्चों को लू न लगे।

अधिकतम तापमान और गर्मी की लहर

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 6 दिनों से गंगीय पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी हुई है। पिछले 4 दिनों से आंध्र प्रदेश और बिहार के ज्यादातर इलाकों में गर्म हवाएं चल रही हैं। 17 व 18 अप्रैल 2023 को पश्चिम मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लू लगने की संभावना है. साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि देश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

बारिश की भविष्यवाणी और चेतावनी

उत्तर-पश्चिम भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों के दौरान गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment