Haryana Farmer Scheme: हरियाणा में पानी की बचत करने पर अब सरकार किसानों को पैसा देगी. ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ स्कीम (Mera Pani Meri Virasat Scheme) के तहत यह संभव हो सकेगा.
किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ के तौर पर रकम दी जाएगी. गिरते हुए भू-जल स्तर को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. यह योजना (Yojana) उसी की बानगी है.
पानी बचाने के लिए ही हरियाणा के सीएम (Haryana CM) ने वर्ष 2019 में ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना शुरू की थी, जिसमें किसानों को भू-जल बचाने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Agriculture and Farmers Welfare Department) के उप निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास (Dr. Aditya Pratap Dabas) ने बताया कि किसान पानी बचाने के लिए आगे आएं. पानी का सही इस्तेमाल करें, इसके लिए सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं लेकर आई है.
बताया कि इन्हीं योजनाओं में एक योजना है ‘मेरा पानी मेरी विरासत’. योजना के तहत जो किसान धान की बजाए दूसरी फसल जैसे मक्का आदि की बुआई करेगा, उसे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा.
किसानों को फल व सब्जियों के भंडारण के लिए सरकार Free में दे रही है 12 लाख, फटाफट उठाएं Scheme का लाभ
यही नहीं जो किसान किसान खेत को खाली छोड़ेगा उसे भी सात हजार रुपये दिए जाएंगे. इन सब योजनाओं को लागू करने का मुख्य मकसद पानी को बचाना है.