छात्रा से मारपीट:- जयपुर में सरेराह एक कोचिंग की छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर मनचले ने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट कर छात्रा का किडनैप करने की कोशिश की। विरोध कर शोर मचाने पर लोगों के इकट्ठा होने पर छात्रा को छोड़कर भाग निकले। बजाज नगर थाने में पीड़ित छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ASI देवी सहाय कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह जयपुर में रहकर कोचिंग कर रही है। साल-2019 में वह 9वीं क्लास में पढ़ती थी। स्कूल में पढ़ने के दौरान आरोपी पंकज यादव (29) निवासाी हरियाणा उसका पीछा करता था। स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करता था। 9 जून को वह कोचिंग से हॉस्टल जा रही थी। इसी दौरान गोपालपुरा स्थित कोचिंग के बाहर आरोपी पंकज यादव ने बोलेरो गाड़ी आगे लगाकर छेड़छाड़ करने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने उसे लात-घुसे मारे। पिस्तौल तान कर दोस्तों के साथ मिलकर जबरन गाड़ी में डालकर किडनैप करने का प्रयास किया। जोर-जोर से चिल्लाने पर मदद के लिए लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर उसे छोड़कर आरोपी भाग निकला। जाते समय उसके पास एक मोबाइल पटक गया। धमकी दी कि मुझसे बात करना नहीं तो परिवार को जान से मारवा दूंगा। हॉस्टल पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को कॉल कर आपबीती सुनाई। परिजनों के जयपुर आने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पल पल की खबरों कर लिए SSO RAJASTHAN