Ration Card धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब महीने में 500 रुपये में मिलेगें इतने Gas Cylinder

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
5 Min Read

Gas Cylinder: हाल ही में राजस्थान में गहलोत सरकार ने उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) और बीपीएल (BPL) श्रेणी में शामिल एलपीजी (LPG) उपभोक्ताओ को 500 रूपए में सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है।लेकिन लाभार्थियों को सब्सिडी (LPG Subsidy) का पैसा पाना आसान नहीं होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (Food and Civil Supplies Department) की नई गाइडलाइन के अनुसार 500 रुपए में घरेलु रसोई गैस सिलेंडर (cooking gas cylinder) पाने के लिए लाभार्थियों को आसानी से सब्सिडी नहीं मिलेगी।

इसके लिए लाभार्थीयों को सबसे पहले अपने गैस कनेक्शन (Gas Connection) की डिटेल को एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करके अपलोड करना होगा। इसके बाद उसे कैश सब्सिडी लेने के लिए हर महीने गैस रिफिल की रसीद को भी पोर्टल पर अपलोड करना पड़ेगा।

Gas Cylinder के लिए दिशा-निर्देश जारी

इन सभी प्रोसेस के लिए फूड डिपार्टमेंट (Food Department) एक पोर्टल तैयार करवा रहा है।जिस पर रजिस्ट्रेशन और रसीद अपलोड की प्रक्रिया की जाएगी। पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली जानकारी के संबंध में जल्द ही अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gahlot) ने अपने बजट भाषण में बीपीएल (BPL) और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) कनेक्शनधारियों को 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।

Haryana Nrega में लगे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढे मजदूरी के पैसे

इस घोषणा के बाद राजस्थान (Rajasthan) के फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट (Food and Supply Department) की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक एक लाभार्थी को एक साल में केवल 12 ही सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी यानी हर महीने केवल एक सिलेंडर ही 500 रुपए में मिलेगा।

साथ ही सबसिड़ी के मिलने वाले सिलेंडर की बुकिंग (Gas Cylinder Booking) और डिलीवरी के बाद जो रसीद गैस एजेंसी से मिलेगी उसको उपभोक्ता को फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की ओर से जारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।तभी सब्सिडी के पैसे लाभार्थी के जनआधार से लिंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

SSO Rajasthan, Haryana

Gas Cylinder के लिए देने होंगो पूरे पैसे

साथ ही बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को घर पर रसोई गैस सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1106।50 रुपए) देने पड़ेंगे। जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा तो इन लाभार्थियों को अपनी गैस सिलेंडर रिफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

जिसके बाद बीपीएल कनेक्शन धारकों के 610 रुपए जबकि उज्जवला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपए सब्सिडी की सब्सिडी आएगी। प्रदेश में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन धारी हैं। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69 लाख 10 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं।इसके अलावा 4 लाख 4 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन है।

आपके प्रश्न

प्रश्नः प्रदेश में गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?

उत्तरः कमर्शियल सिलेंडर की नई दरों (New Rate of Gas Cylinder) को आज अपडेट कर दिया गया है। यूपी में 1 जून 2023 को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2222 रुपये थी, हालांकि 1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर 92 रुपये सस्ता हुआ, जिसके बाद अब इसमें 171.50 पैसे की कमी की गई है. राजधानी लखनऊ में एक कमर्शियल सिलेंडर 1793.41 पैसे में मिल रहा है

प्रश्नः क्या 2023 में एलपीजी की कीमत घटेगी?

उत्तरः एक मई 2023 को कमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) 172 रुपये सस्ता हुआ था। इस बार दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता हुआ है. यानी अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए है। एक मई 2023 को एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 103 रुपये थी

प्रश्नः घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें: 1 अप्रैल 2023

उत्तरः 1 अप्रैल 2023 को दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडरो (Commercial Gas Cylinder) 2,253 रुपये में मिल रहा था और आज से कीमतें घटकर 2,028 रुपये तक हो गई हैं

प्रश्नः 2023 में गैस सिलेंडर कितने का है?

उत्तरः एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी उपभोक्ताओं को इसी दर पर यह उपलब्ध है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment