Free Food Packets Rajasthan: राजस्थान में Free में मिलेगा भोजन का समान, क्या आप है इस लिस्ट में शामिल

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Free Food Packets Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब परिवारों को मुफ्त भोजन पैकेट देने की योजना को मंजूरी दे दी है। अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना’ नाम के इस कार्यक्रम पर प्रति माह 392 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य के 1.06 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने का अहम फैसला लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन पैकेट योजना के क्रियान्वयन को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में आने वाले परिवारों को मुफ्त भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

इसके अनुसार प्रत्येक पैकेट में एक किलो चना दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा. प्रत्येक पैकेट की कीमत 370 रुपए होगी। इस योजना पर करीब 392 करोड़ रुपए मासिक खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का पंजीयन 24 अप्रैल से लगने वाले महंगाई राहत शिविर में किया जायेगा.

इन्हें एफपीएस दुकान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा वितरित किया जाएगा:

उल्लेखनीय है कि इस योजना में सहकारिता विभाग के तहत कॉन्फेड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) सामग्री खरीद कर पैकेट तैयार कर उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) को उपलब्ध करायेगा. इन्हें एफपीएस शॉप (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) द्वारा वितरित किया जाएगा। सहकारिता विभाग इस पर नजर रखेगा।

421 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी

एक अन्य फैसले में गहलोत ने जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (आरआईएएल) के लिए 421 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि में 180 करोड़ रुपये से भवनों का निर्माण, 145 करोड़ रुपये से नवाचार एवं शोध केन्द्रों/विद्यालयों की स्थापना सहित विभिन्न कार्य कराये जायेंगे.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment