RPSC paper leak मामले में ED की बड़ी कार्यवाही, अहम दस्तावेज लगे हाथ

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

RPSC paper leak ED action Update: राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर ईडी एक्शन मोड पर है. आरपीएससी पेपर लीक (RPSC paper leak) मामले के बाद विपक्ष ने गहलोत सरकार (CM Ashok Gahlot) की घेराबंदी की है, कई बार विपक्ष ने केंद्र से राजस्थान (Rajasthan) में पेपर लीक के मामले को लेकर सीबीआई (CBI Investigation) से जांच कराने की मांग भी कर चुका है, अब आज दूसरे दिन भी जयपुर में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी पेपर लीक के जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ED सभी परीक्षाओं की गहनता से करेगी जांच

आरपीएससी,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) द्वारा भर्ती परीक्षाएं जांच के दायरे में राजस्थान प्रशासनिक सेवा,उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा,कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा, ग्राम विकास,राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, राज.बिजली विभाग में जूनियर वे कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा जांच के दायरे में हैं, इन भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के ठिकानों से अहम दस्तावेज मिले हैं, दस्तावेजों में प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता करने के सबूत मिले हैं. ED सभी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं की गहनता से जांच कर सकता है.

Rajasthan में Home Guard के 8000 पदों पर भर्ती, फटाफट देखें पूरी डिटेल

इन की हो सकती है मिलीभगत

दूसरे दिन भी अधिकांश ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी है, फरार आरोपी सुरेश ढाका,आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, ठेकेदार भजनलाल विश्नोई सहित कई ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई है. ED की कार्रवाई में बड़े पैमाने में काली कमाई के अहम दस्तावेज जब्त किए हैं,

आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के परिजनों के नाम पर काली कमाई,कटारा के बेटे के नाम 50 लाख रू के म्युचलफंड के दस्तावेज मिले सरगनाओं के बड़े पैमाने पर अचल संपती के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जब्त दस्तावेजों से कई नेताओं और अफसरों से मिलीभगत होने की संभावना है.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment