Earth Quake: Rajasthan में अभी-अभी महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, Earth Quake: राजस्थान में एक बार फिर भूकंप के झटके (Earth Quake In Rajasthan) महसूस किए गए है। राजस्थान के बीकानेर जिले (Bikaner District) में मंगलवार रात 11:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई।

जानकारी के अनुसार, आसपास के इलाकों में भी भूकंप (Earth Quake) के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बीकानेर से 685 किमी पश्चिम में और 10 किमी की गहराई में था। फिलहाल भूकंप से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

बता दें, मंगलवार सुबह हरियाणा (Haryana) के झज्जर जिले (Jhajjar District) में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.5 थी और 12 किलोमीटर की गहराई में था।

CBSE TV Channel

पिछले महीने 28 मई को दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) तक कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) बताया गया था और रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई थी।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार,रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है।

ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है।

जयपुर में बेरोजगारों का महासम्मेलन, Upen Yadav करेगें नेतृत्व

लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं।

Disclaimer: SSO Rajasthan पर आपको सरकारी नौकरी व सरकारी योजनाओं समेत खेती बाड़ी की सही व स्टीक जानकारी देने की कोशिस करते है। कुछ जानकारियां सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के आधार पर दी जाती है जिसकी SSO Rajasthan पुष्टि नहीं करता।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment