RO Water: Rajasthan के इस गांव में हर घर के लोग पी रहे RO का पानी, जाने कैसे हुई इसकी शुरुआत

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, RO Water: डूंगरपुर जिले का दिवड़ा बड़ा राजस्थान का पहला गाँव बन गया है, जहां हर घर में पीने के लिए आरओ पानी उपलब्ध है. सभी को स्वच्छ पेयजल (Clean Drinking Water) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरओ प्लांट (RO Plant) लगाए गए हैं. वहीं, गाँव में RO पानी वैन का भी इंतजाम किया गया, जो सुबह शाम गाँव की गलियों में घूमती है.

गाँव वासियों को पानी सप्लाई करती है. हालांकि RO एटीएम का पानी मुफ्त नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा कीमत भी नहीं है. स्वच्छ भारत मिशन (Swachchh Bharat Mission) हो या अन्य योजनाएं, यह गांव कई मायनों में आदर्श और मिसाल बनता जा रहा है.

पंचायत की ओर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए गाँव में RO वैन की व्यवस्था लगाई गई है. RO एटीएम मशीन का वाहन सुबह और शाम गाँव की गलियों में जाकर ग्रामीणों को घर पर शुद्ध पानी उपलब्ध करवाता है. वही सके साथ ही गाँव में आरओ एटीएम मशीन भी स्थापित की गई है, जहां 24 घंटे शुद्ध पानी की व्यवस्था है. ग्रामीण RO एटीएम मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालते हैं, बदले में उन्हें 20 लीटर शुद्ध पानी मिलता है.

महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए भी पंचायत की ओर से एक पहल की गई है. पंचायत की ओर से बेरोजगारी मुक्ति की ओर कदम बढ़ाते हुए गांव की जरूरतमंद महिलाओं को घर में ही लगभग 25 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. महिलाएं सिलाई सीख भी रही हैं. साथ ही, कपड़े की थैलियां बनाकर पर्यावरण की रक्षा में भी अपना योगदान दे रही हैं. कुल मिलाकर महिलाए आत्मनिर्भर भी बन रही हैं.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment