रंधावा की मदद के लिए कांग्रेस ने 3 और योद्धा उतारे मैदान में, जाने 2023 Rajasthan Assembly Elections update

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
3 Min Read

SSO Rajasthan, 2023 Rajasthan Assembly Elections update: राजस्थान में चुनावी साल में कांग्रेस (Congress) लगातार वॉर फ्रंट पर काम करती दिख रही है. विधानसभा चुनाव के मोड में आई कांग्रेस ने राजस्थान में संगठन को मजबूती देने के लिए तीन सह प्रभारियों की नियुक्ति कर उनको भी प्रभारी की मदद का जिम्मा दिया है.

इनमें काजी निजामुद्दीन के साथ ही अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं पूर्व में राजस्थान के सह प्रभारी रहे तरुण कुमार को एआईसीसी सचिव पद से रिलीव कर दिया गया है. काजी निजामुद्दीन पहले भी राजस्थान में पार्टी के सह प्रभारी रह चुके हैं.

अमृता धवन की बात करें तो पार्टी ने तरुण कुमार की जगह उन्हें एआईसीसी सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी है. धवन दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके साथ ही दिल्ली महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

हरियाणा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह राठौड़ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन नजदीकी मुकाबले में सीट निकलने से वंचित रह गए. राठौड़ गुजरात के सह प्रभारी भी रह चुके हैं. इन दिनों राहुल गांधी के लीगल मैटर्स देख रहे वीरेंद्र सिंह जल्द राजस्थान आएंगे.

बीजेपी तीन अहम पदों पर नियुक्तियां कर चुकी है

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है. चुनावी साल होने के कारण बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी समेत अन्य छोटी पार्टियां भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई हैं. कांग्रेस सरकार जहां आमजन को राहत देने के लिए नित नए प्रोग्राम ला रही है.

वहीं बीजेपी सत्तारूढ़ कांग्रेस की नीतियों की कमियां निकाल-निकालकर जनता के सामने रख रही है. बीजेपी प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष पद पर नई नियुक्तियां कर चुकी है.

आरएलपी और आम आदमी पार्टी भी जुटी है

वहीं आरएलपी राजस्थान में तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारियों में जुटी है. आरएलपी प्रमुख नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल विभिन्न पार्टियों से गठबंधन करने के लिए उनके नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में अग्रेसिव तरीके से जुटने के लिए बेनीवाल अब पार्टी पदाधिकारियों की नई फौज खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों पार्टी के सभी फ्रंट की प्रदेश और जिला कार्यकारिणियों को भंग कर दिया था. आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में संगठन को मजबूत करने में जुटी है.

नौकरी व सरकारी योजना की जानकारी और ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें SSO Rajasthan| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट SSORajasthan.in

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment