Traffic Police Video Viral: चूरू जिले से ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आखिर क्यों लोग इस वीडियो को इतना शेयर कर रहे है

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
4 Min Read

SSO Rajasthan, Traffic Police Video Viral: राजस्थान के चूरू जिले से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा क्या है उस वीडियो में जो लोग उसे देखने के बाद आगे शेयर कर रहे है। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नही देखा तो नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट आप वो वीडियो देख सकते है।

दरअसल, यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से ड्यूटी के दौरान बीच सड़क पर कार सवार व्यक्ति ने अभद्रता कर दी। इसके बाद आमजनों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने वाला पुलिसकर्मी की रुलाई फूट पड़ी। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक युवक से लग्जरी कार को हटाने के लिए कहा था। इस पर नाराज युवक ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया।

जानिए क्यों हो रहा Traffic Police Video Viral

कार सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कहा, ‘आगे बस वाला तेरा दामाद है क्या, इसको कुछ क्यों नहीं बोलता’। इस अभद्रता से आहत पुलिसकर्मी बीच सड़क ही फूट फूट कर रोने लगा। आलम यह रहा कि लोगों के समझाने के बाद भावुक पुलिसकर्मी की रुलाई बंद नहीं हुई।

पुलिसकर्मी का कहना है कि कार सवार युवक ने उसको मंत्री की कोठी पर आने और ट्रांसफर ऑर्डर ले जाने की धमकी तक दे डाली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बरकरार, राजस्थान के एक और बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी, रखी ये डिमांड

Traffic Police Video Viral  होने के बाद शुरू हुई ट्विटर वॉर

इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी ट्विटर वॉर शुरू हो गई। वीडियो को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है।

डोटासरा ने लिखा- ‘राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता और पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर जुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप?। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी पलटवार किया है। राठौड़ ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की घटना कब और किसकी ओर से की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment