Rajasthan में मौसम में हुआ बदलाव, 4 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

Weather Update Today In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. अब प्रदेश में दो दिनों तक और तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यहां 4 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ सकता है.

वहीं मंगलवार को पूरे प्रदेश में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. आगामी दिनों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.

42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तापमान

राज्य के कुछ भागों में 9-10 मई को अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में दोपहर के समय अपेक्षाकृत तेज हवाएं 15 से 20 Kmph चलने की संभावना है.

तीन दिन पहले पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर (Bikaner), जोधपुर (Jodhpur) संभाग के अधिकांश भागों में मौसम में नमी थी, लेकिन आगामी 5 दिनों के लिए मौसम शुष्क बताया गया था. इस दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं/आंधी चली हैं. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बादल थे और हल्की बारिश भी हुई थी.

मौसम विभाग ने दिया अलर्ट

मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की चेतावनी दी थी. तापमान में आगामी 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई थी. मगर अब उससे अधिक तापमान में बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है.

विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि इस बार मौसम बहुत बदला है. लगातार बड़े बदलाव दिख रहे हैं. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा.

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment