अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल एकजुट होने के प्रयास में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी को उम्मीद है कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर उन्हें सत्ता की चाभी मिलेगी.
इसी बीच ब्रिटिश अखबार द इकोनिमिस्ट ने दावा किया कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेता हैं. ऐसे में वो फिर से चुनाव जीत सकते हैं. द इकोनिमिस्ट ने गणेश कनौजिया (58) नाम के शख्स का उदाहरण देते हुए बताया कि वो अनुसूचित जाति से आते हैं और ऑटो रिक्शा चलाते हैं.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेता के लिए ब्रिटिश अखबार द इकोनिमिस्ट ने क्या दावा किया?
अखबार ने दावा किया कि कनौजिया कांग्रेस को वोट करते हैं, लेकिन वो अगले साल होने वाले आम चुनाव में बीजेपी को पीएम मोदी के कारण वोट करेंगे. न्यूज पेपर ने आगे कहा कि पिछले दोनों लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सरकार बनाई, लेकिन पार्टी अभी भी आधे से ज्यादा राज्यों में ही सरकार में है. फिलहाल जब भी आम चुनाव की बात आती है तो ये सब बदल जाता है.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेता के लिए ब्रिटिश अखबार द इकोनिमिस्ट ने लिखा
कि पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 77 प्रतिशत से ज्यादा है जो कि उनकी पार्टी बीजेपी की अप्रूवल रेटिंग से दोगुना हैं. वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय निर्वाचित नेता हैं. बता दें कि साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीता था.
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेता के लिए ब्रिटिश अखबार द इकोनिमिस्ट ने कहा विपक्षी दल भी कर रहे हैं कोशिश
दूसरी तरफ विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में बैठक बुलाई है. इसको राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार और खुद सीएम नीतीश कुमार समय की जरूरत बता चुके हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तलिमनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेता आ सकते हैं.