उदयपुर में भगवा झंडा हटाकर नीला झंडा लगाने मचा बवाल, 28 युवकों के खिलाफ एफआईआर

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
2 Min Read

SSO Rajasthan, Udaipur News: उदयपुर में एक बार फिर धार्मिक ध्वज को लेकर विवाद गरमा गया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इतना ही नहीं 28 से अधिक युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. यह घटना उदयपुर जिले के गोगुन्दा (तहसील) कस्बे में हुई.

 

वहीं, शुक्रवार की शाम क्षेत्र के एक चौराहे पर लगा भगवा झंडा हटा दिया गया. हालात बिगड़ते इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवकों का पीछा किया. हालांकि तब तक युवक भगवा झंडा हटा चुके थे. घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र के थानों पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी गोगुन्दा पहुंचे.

यह घटना कब और कहां हुई?

शुक्रवार को देश भर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम हुए. ऐसी ही एक रैली उदयपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर गोगुन्दा कस्बे में हुई.यहां इस रैली ने धार्मिक विवाद को जन्म दे दिया क्योंकि रैली में शामिल युवकों ने भगवा झंडा उतारकर भीम सेना का आसमानी रंग का झंडा लगा दिया.

दरअसल हुआ यूं कि गोगुन्दा के जसवंतगढ़ में अंबेडकर जयंती की रैली हुई. रैली गांव के महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंची रैली में शामिल युवकों ने घेरे पर लगे बड़े भगवा झंडे को हटाना शुरू कर दिया. भगवा हटाने के बाद वहां भीम सेना का झंडा लगा दिया। पुलिस ने युवकों को रोका, लेकिन युवक नारेबाजी करते रहे।

क्या कहती है पुलिस?

इसकी सूचना पर गांव के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए।पुलिस ने भीम सेना के झंडे के पास भगवा झंडा लगा दिया।भगवा झंडा हटाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए देर शाम तक पुलिस बल के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. थानाध्यक्ष अनिल विश्नोई ने बताया कि मामले में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment