Atiq Ahmed Ashraf: अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले लवलेश के पिता का दर्द, कही ये बात

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
6 Min Read

Atiq Ahmed Ashraf: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक लवलाश तिवारी के घर की पहचान कर ली गई है। वह क्योतरा इलाके का रहने वाला है। लवलैश के पिता यज्ञ कुमार से ‘आजतक’ ने बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी से पता चला कि अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन आरोपियों में उनका बेटा भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि लवलैश से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह घर कब आता है, कब जाता है, कुछ पता नहीं चलता। वह 5 से 6 दिन पहले ही घर आया था। यज्ञ कुमार ने कहा, “लवलेश से हमारी बातचीत सालों से बंद है. वह कोई व्यवसाय नहीं करता है। सारा दिन बस नशे में। इसलिए घर के सभी लोगों ने उससे बहुत पहले ही बात करना बंद कर दिया था।

Atiq Ahmed Ashraf

यज्ञ कुमार ने कहा, ”लवलाश ने दो साल पहले बीच चौराहे पर एक युवक को थप्पड़ मारा था. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा शुरू किया गया और वह जेल में ही रहे।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस दोनों को इलाज के लिए प्रयागराज के कोल्विन अस्पताल ले जा रही थी. तीनों हमलावरों ने पुलिस वाहनों पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें अतीक और अशरफ दोनों मारे गए।

Atiq Ahmed Ashraf

हालांकि पुलिस ने मौके से हमलावरों को पकड़ लिया। इस पूरे हमले को मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया. तीनों आरोपी मीडियाकर्मी बनकर घटना स्थल पर पहुंचे। ये सभी पल्सर बाइक पर सवार होकर आए थे। जब अतीक-अशरफ पर फायरिंग की गई तो पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों की पहचान

अतीक-अशरफ की हत्या करने वाला लवलाश तिवारी बांदा का रहने वाला है। वहीं, अरुण मौर्य हमीरपुर के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा आरोपी सन्नी कासगंज जिले का रहने वाला है।

बड़ा माफिया बनना चाहता था आरोपी!

अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपियों के खिलाफ कहां और किस तरह के मामले दर्ज किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी बता रहे हैं कि वह बड़ा माफिया बनना चाहता है, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने कहा, ‘कब तक छोटे-छोटे शूटर होंगे, बड़ा माफिया बनेंगे, इसलिए मर्डर को अंजाम दिया।’ हालांकि पुलिस उनके बयानों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रही है क्योंकि तीनों के बयानों में विरोधाभास है और पूछताछ जारी है.

सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग में दिए निर्देश

उधर, घटना के बाद देर रात ढाई बजे सीएम योगी के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई. सीएम योगी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी को भी तैनात किया गया है।

डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर एंड क्राइम प्रशांत कुमार को पूरी घटना पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. एसटीएफ प्रयागराज की विशेष टीम भी मामले की जांच कर रही है।

सुरक्षा के मद्देनजर यूपी में हाई अलर्ट जारी

सुरक्षा के मद्देनजर पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है. अधिकारियों को सड़कों पर उतरने और स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया गया है। शांति समितियों से भी संपर्क करने को कहा गया है। वहीं यूपी के सीएम के लखनऊ स्थित सरकारी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

अतीक व अशरफ हत्याकांड में प्राथमिकी की तैयारी

वहीं, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में अतीक के परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक हत्या की रिपोर्ट अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा दे सकती है. फातिमा अपने पति अशरफ और जेठ अतीक अहमद की हत्या के मामले में परिवाद दायर करेगी, जिसे अतीक के वकील शाहगंज थाने ले जाएंगे.

अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) की अतीक अहमद के बेटे असद (असद) से मुठभेड़ हो गई थी. साथ ही शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया। एसटीएफ की टीम पिछले डेढ़ महीने से असद अहमद और गुलाम को ट्रेस कर रही थी। यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुई. असद पर पांच लाख का इनाम था। असद और शूटर। गुलाम के पास से एक ब्रिटिश बुल डॉग रिवाल्वर और वाल्थर पिस्टल बरामद किया गया।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment