Rajasthan में यूआईटी के 16 चेयरमैन व अथॉरिटी चेयरमैन की नियुक्तियां अटकी

Kumar Sandeep
Kumar Sandeep  - Editor
1 Min Read

Rajasthan News: राजस्थान में जितनी राजनीतिक नियुक्तियां अटकी हैं, अब तो सरकार के पास उतने माह का कार्यकाल भी नहीं बचा है। चुनाव में 5-6 माह शेष है और 24 से अधिक राजनीतिक नियुक्तियां अजय माकन राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी थे, तब से अटकी हुई हैं।

इनमें सबसे बड़ी 14 नियुक्तियां 14 यूआईटी के चेयरमैन की हैं। जयपुर को छोड़कर दो प्राधिकरणों में भी नियुक्तियां होनी हैं।

गौरतलब है कि पिछले 2 साल से लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है कि राजनीतिक नियुक्तियां जल्द की जाए।

हालांकि जाति, समाज आधारित बोर्ड, आयोगों में नियुक्तियां काफी की गई, लेकिन निकायों की अटकी हैं।

पिछले विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेस नेताओं ने संगठन और दिल्ली तक नाराजगी प्रकट की कि कांग्रेस के राज में भाजपा नेताओं की राजनीतिक नियुक्ति कर दी गई। कांग्रेस के नेता बिना पद ही बैठे हैं।

Share this Article
By Kumar Sandeep Editor
Follow:
मेरा नाम संदीप कुमार है. मैं हरियाणा का निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रहा हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ.
Leave a comment