Rajasthan में 40 लाख महिलाओं को free Smartphone, इस दिन मिलेगें फोन

Anil Biret
3 Min Read

Free Smartphone in Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सूबे में इस साल रक्षाबंधन के मौके पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। गहलोत ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ की सेमलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के अवलोकन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से 1.35 करोड़ महिलाओं को तीन साल की इंटरनेट सुविधा से लैस स्मार्ट फोन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

योजना के पहले चरण में इस साल रक्षाबंधन के मौके पर सूबे में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन में तीन साल का इंटरनेट पैक भी मुफ्त होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार के इस फैसले से सूबे में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि राज्य सरकार के फैसले से राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। बीते चार वर्षों में राजस्थान में 300 से अधिक नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 130 महिला कॉलेज भी शामिल हैं।

सीएम ने बताया कि सूबे में 500 छात्राओं के विद्यालय में नामांकन पर कॉलेज खोलने का प्रावधान भी राज्य सरकार द्वारा किया गया है। आज राज्य में 91 विश्वविद्यालय संचालित हैं। गहलोत ने आगे कहा कि आमजन को महंगाई राहत कैंपों द्वारा महंगाई से राहत प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। सभी पात्र लोगों को कैंपों में आकर अपने हक का लाभ लेना चाहिए।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार महंगाई से परेशान आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर अधिकतम राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं के लाभों के बारे में अवगत कराया।

Whatsapp Join

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने भरोसा दिया कि आमजन के हित में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। हमारा राजस्थान की माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन कराएं और हर परिवार की बढ़त सुनिश्चित करें।

Share this Article
Leave a comment