3 Hath wala Bacha Video: नोहर के सरकारी अस्पताल में महिला ने दिया 3 हाथ वाले बच्चे को जन्म, वायरल हो रहा वीडियो

SSO Rajasthan, 3 Hath wala Bacha Video: आज कुदरत का अनोखा ही करिश्मा देखने को मिला है। इस अनोखे करिश्मा को देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि राजस्थान की एक महिला ने तीन हाथों वाले बच्चे को जन्म दिया है। तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म सुनकर हर कोई हैरान है कि कुदरत का ये कैसा करिश्मा है।

अरअसल, राजस्थान के नोहर तहसील में पड़ने वाले गांव दुर्जाना में सुमन रानी ने तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म दिया है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी गई है। बच्चे के जन्म के बाद एक महिला बच्चे को हाथ लिए खड़ी हुई है। जिसमें वह बच्चा रोते हुए नजर आ रहा है।

क्या कहते है डॉ

इसकी जानकारी देते हुए डाॅक्टर ने बताया कि मंगलवार रात को एक महिला डिलीवरी के लिए एडमिट हुई थी। जिसकी जांच के बाद पता चला की महिला के पेट में बच्चा उल्टा हुआ है। बच्चे के उल्टे होने की वजह से कई तरह की समस्या आ सकती है।

उन्होने बताया कि मेडिकल लेंगवेज में इसे पोलीमेलिया के साथ अलग अलग नाम से जाना जाता है। उन्होने बताया कि इस तरह का केस सबसे पहले नेपाल में देखा गया था। लेकिन जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है।