SSO Rajasthan, 2023 Senior Physical Education Teacher Exam: चुनाव से पहले सरकार का रोजगार देने पर पूरा फोकस है. ऐसे में अब नई परीक्षा की डेट आ गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (Senior Physical Education Teacher) परीक्षा-2022 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन अजमेर (Ajmer) और जयपुर (Jaipur) जिला मुख्यालय पर 30 अप्रैल को दो पालियों में प्रातः 10 से 12.00 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जाएगा.
2023 Senior Physical Education Teacher Exam के लिए ऐसे करें डाउनलोड
आयोग के सचिव एचएल अटल ने कहा कि अभ्यर्थी जल्द से जल्द प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लें.
2023 Senior Physical Education Teacher Exam के लिए एक घंटा पहले मिलेगा प्रवेश
एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा.
अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.
2023 Senior Physical Education Teacher Exam के लिए अभ्यर्थियों को यह करना होगा
पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहचान के लिए प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है.
मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा.