2023 RBSE Rajasthan Board Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान करने वाला है. यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बोर्ड अपने रिजल्ट पिछले वर्षों की अपेक्षा जल्द यानी मई के दूसरे सप्ताह तक जारी आकर सकता है.
इस बार भी उम्मीद की जा रही है की बोर्ड पिछले वर्ष की तरह ही पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. साथ ही रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है.
राजस्थान बोर्ड इस बार भी अपना रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा जिसेक बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर चेक कर सकेंगे.
2023 RBSE 10th,12th Board Result 2023 कैसे चेक करें? (How to check RBSE Class 10th, 12th Board Result)
रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद, परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं –
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर राजस्थान 10वीं /12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: उन्हें चेक और डाउनलोड करें
चरण 6: भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें
2023 RBSE 10th,12th Board Result SMS से कैसे चेक करें? ( How to Check RBSE Class 10th, 12th Board Result 2023 via SMS)
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट के न चलने या स्लो चलने की स्थित में या इन्टरनेट न होने की स्थित में sms के माध्यम से भी देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
आर्ट्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12A(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
साइंस स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12S(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षार्थी टाइप करें RJ12C(स्पेस)रोल नंबर- इसे 5676750/56263 पर भेजें
थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
RBSE Class 12th पिछले वर्षों की टॉपर्स लिस्ट
टॉपर वर्ष प्रतिशत
श्याम सुंदर शर्मा (साइंस स्ट्रीम) 2020 99.60%
पुनीत माहेश्वरी (साइंस) 2019 99%
विश्वेंद्र सिंह 2018 99.4%
दीक्षा अग्रवाल 2018 97.6%