2023 Lunar Eclipse: चंद्रग्रहण का इन राशि वाले लोगों पर पड़ेगा गहर असर, राजस्थान के लोग रहें सावधान, जाने क्यों

Anil Biret
2 Min Read

2023 Lunar Eclipse: शुक्रवार 5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण 8:44 से रात 1:02 तक रहेगा. इसका असर भी कुछ राशियों पर रहने वाला है. वैशाख की पूर्णिमा पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण एक उपछाया ग्रहण होगा. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि चंद्रग्रहण के समय और सूतक काल में क्या सावधानियां बरतनी है.5

5 मई चंद्रग्रहण होने वाला है और यह चंद्रग्रहण भारतीय समय अनुसार शाम 8:44 से रात 1:02 तक रहेगा. भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा. लेकिन इस चंद्र ग्रहण के लक्षण जरूर दिखाई देंगे. साथ ही इस दिन पूर्णिमा भी है तो ऐसे में चांद की रोशनी पूर्णिमा होने के बावजूद थोड़ी कम होगी और एक धुंध सा माहौल आपको दिखाई देगा. वैशाख शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार को यह चंद्रग्रहण होने जा रहा है. मंदिर चंद्र ग्रहण होने के चलते बंद नहीं होंगे और ना ही सूतक लगेगा.

यह है चंद्रग्रहण के प्रकार

चंद्र ग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए ज्योतिष राजेश द्विवेदी ने बताया कि चंद्र ग्रहण भी कई प्रकार के होते हैं. जिनमें पूर्ण चंद्र ग्रहण, खंडग्रास चंद्रग्रहण, खग्रास चंद्रग्रहण और मांद्य चंद्र ग्रहण शामिल है. इस बार मांद्य चंद्रग्रहण होने के चलते चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ जप-तप आदि कर सकते हैं. यानी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.

Whatsapp Join

इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

राजेश द्विवेदी का कहना है कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव कर्क और तुला राशि पर पड़ेगा. इसलिए इन दोनों राशि के लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी. इन राशि वालों को यह सावधानी रखनी है कि खासकर ग्रहण के समय बाहर नहीं निकले और अपने इष्ट का पूजन अर्चन करें. साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें.

Share this Article
Leave a comment