राजस्थान के सभी जिलों में इस दिन आएगी बारिश और आंधी, पढ़ें पूरी खबर

Anil Biret
2 Min Read

राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रेल को सक्रिय होगा और 28 अप्रेल को प्रदेश के सभी जिलों में आंधी-बारिश और तेज हवाओं का जोर रहेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। उधर, 27 अप्रेल को भी 31 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सप्ताहभर तक रह सकता है।

सबसे ज्यादा असर दिखाएगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 26 अप्रेल से राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा, जिसके चलते 17 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद आंधी और बारिश की गतिविधियों मेंं इजाफा होने की संभावना है। 27 और 28 अप्रेल को राजस्थान के सभी संभागों में बारिश व आंधी का अलर्ट रहेगा। अप्रेल में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ में 26 अप्रेल का पश्चिमी विक्षोभ सबसे ज्यादा असरदार रहेगा।

26 को इन जिलों में आंधी-बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 26 अप्रेल को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली में मेगघर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

27 अप्रेल को इन जिलों में आंधी-बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रेल को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले में मेगघर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Share this Article
Leave a comment