IBPS RRB Clerk PO Notification 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क (Clerk) और पीओ (PO) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। IBPS ने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन (Recruitment Notification) जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आज 01 जून से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइनआवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।
What Is The Last for IBPS Clerk And PO Recruitment
एप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जून 2023 तय की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन और फीस का भुगतान भी 21 जून तक ही किया जा सकेगा। कुल 8611 रिक्तियों में से 5538 वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट की है। इस पद के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं।
Post Details of IBPS Clerk And PO Recruitment
IBPS जारी नोटिफिकेशन के अनुसार IBPS RRB Clerk PO व इसके अलावा ऑफिसर स्केल – I के 2485 पद हैं। इसके लिए भी किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों की नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
What is The Age Limit For IBPS Clerk And PO Recruitment
– ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज – उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 28 साल की बीच होनी चाहिए।
– ऑफिसर स्केल – 1 (असिस्टेंट मैनेजर ) – 18 साल से 30 साल ।
– ऑफिसर स्केल – III सीनियर मैनेजर – 21 साल से 40 साल ।
– ऑफिसर स्केल – II मैनेजर – 21 साल से 32 साल ।
एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
What is The Registration Fee for IBPS Clerk And PO Recruitment
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी – 850 रुपये
एससी, एसटी और द्विव्यांग वर्ग – 175 रुपये
फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ई चालान और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
Teacher बनने का सबसे अच्छा मौका, 1.65 लाख टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Important Date for IBPS Clerk And PO Recruitment
– आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 जून 2023
– आवेदन, फीस का भुगतान, करेक्शन की अंतिम तिथि – 21 जून।
– प्री-एग्जाम ट्रेनिंग – 17 जुलाई से 22 जुलाई तक।
– प्रीलिम्स परीक्षा – अगस्त 2023
– प्री का रिजल्ट – सितंबर माह