SSB Recruitment 2023: सेना में भर्ती होने का शानदार मौका, एसएसबी में निकली इन पदों पर नौकरी, आवेदन करने के पूरी डिटेल करे चेक 

Divya Verma
Divya Verma  - Editor
4 Min Read
सशस्त्र सीमा बल

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। र्ती नोटिफिकेशन की मानें तो एसएसबी में  ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होनी है। जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक व योग्य है, वे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें एसएसबी में 1600 से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 जून 2023 है।

जानकारी दे दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1638 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती में हेड कांस्टेबल, ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, एएसआई, असिस्टेंट कमांडेंट व सब इंस्पेक्टर के पद के लिए वैकेंसी खाली है।

किन पदों पर कितनी योग्यता?

हेड कांस्टेबल (एचसी)- इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।

कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)- इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
एएसआई (पैरा मेड)- इसपद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होना जरूरी है।
एएसआई (स्टेनो)- इस पद के लिए किसी भी स्ट्रीम से उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।
असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा)- इस पद के लिए उम्मीदवार को पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्रीधारी होना जरूरी है।
सब इंस्पेक्टर (टेक)- उम्मीदवार के पास इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए।

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?

जानकारी दे दें कि हेड कांस्टेबल (एचसी), कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए 23 से 25 साल, सब इंस्पेक्टर (टेक)  के लिए 21 साल से 30 साल , एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) के लिए 20 से 30 साल और एएसआई (स्टेनो) के लिए आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए

कैसे होगा चयन?

इन पद पर सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

कितना देना होगा आवेदन शुल्क?

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को इस फीस से छूट दी गई है।

SSB Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले एसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर एसएसबी भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
अब “ऑनलाइन आवेदन करें”  लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन भरें और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
अंत में उम्मीदवार इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें।

Share this Article
By Divya Verma Editor
Follow:
मेरा नाम दिव्या है. मैं हरियाणा की निवासी हूं. मैंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै SSORajasthan.in पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करता हूँ. divya@ssorajasthan.com
Leave a comment